Railway Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास वालों के लिए बिना परीक्षा सीधी भर्ती, जल्दी करो आवेदन!

Railway Bharti 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Railway Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास ITI वालों के लिए शानदार मौका! बिना परीक्षा सीधी भर्ती, 800 से ज्यादा पदों पर अप्रेंटिस के लिए आवेदन शुरू। जल्दी करें, 25 मार्च तक मौका!

दोस्तों, रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक शानदार खबर है! खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने 10वीं पास कर ITI किया हुआ है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 800 से भी ज्यादा पदों पर अप्रेंटिस के लिए सीधी भर्ती निकाली है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई परीक्षा नहीं होगी!

Railway Bharti 2025

ये भर्ती अप्रेंटिस के पदों के लिए है। अप्रेंटिस एक तरह की ट्रेनिंग होती है जिसमें आपको काम सिखाया जाता है और साथ में कुछ पैसे भी मिलते हैं। ये ट्रेनिंग करने के बाद रेलवे में नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

Railway Vacancy 2025 Post Details

Railway Bharti 2025 में कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, स्टेनोग्राफर और वेल्डर जैसे कई अलग-अलग ट्रेड्स के लिए पद हैं। नीचे दी गई टेबल में आप पूरी जानकारी देख सकते हैं:

ट्रेड का नामवैकेंसी
कारपेंटर38
COPA100
डाफ्ट्समैन सिविल11
इलेक्ट्रीशियन182
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक05
फिटर208
मैकेनिस्ट04
पेंटर45
मैक आरएएसी40
एसएमडब्ल्यू04
स्टेनोग्राफर इंग्लिश27
स्टेनोग्राफर हिन्दी19
डीजल मैकेनिक08
टर्नर04
वेल्डर19
वायरमैन90
कैमिकल लोबोरेटरी असिस्टेंट04
डिजिटल फोटोग्राफ02
कुल835

Railway Bharti 2025 Education Qualification

अगर आप Railway Bharti 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये योग्यताएं होनी चाहिए:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (कम से कम 50% अंकों के साथ)
  • संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट

Railway Bharti 2025 Age Limit

Railway Bharti 2025 के लिए आपकी उम्र कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। आपकी उम्र की गणना 25 मार्च 2025 के आधार पर की जाएगी।

Railway Bharti 2025 Selection Process

सबसे खास बात ये है कि इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी। आपका सिलेक्शन 10वीं में आए अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के जरिए होगा। मतलब 10वीं में जितने अच्छे नंबर, सिलेक्शन के उतने ही ज्यादा चांस!

Railway Bharti 2025 Salary

ट्रेनिंग के दौरान आपको सरकार के नियमों के हिसाब से स्टाइपेंड (Stipend) मिलेगा। ये स्टाइपेंड अलग-अलग ट्रेड के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

Railway Bharti 2025 Application Last Date

आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2025 है। इसलिए जल्दी करें और आखिरी तारीख से पहले ही अपना फॉर्म भर दें।

Railway Bharti 2025 Application Process

आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in या www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान रखने वाली बातें

  • फॉर्म भरते समय अपनी 10वीं और ITI की जानकारी ध्यान से भरें।
  • फॉर्म में कोई गलती न करें, वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

Railway Bharti 2025 अन्य जानकारी के लिए

अगर आप Railway Bharti 2025 के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप RRC दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Also Read:- AAI Vacancy 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती! 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें क्या है लास्ट डेट और कैसे करें आवेदन

Scroll to Top