MP Police Constable Ki Taiyari kaise karen एक बार में Exam पास करें

MP Police Constable Ki Taiyari kaise karen हर किसी के मन में सवाल आता हैं, हर कोई Police Constable का Exam पास करना चाहता हैं, लेकिन इसके लिए क्या Strategy अपनानी हैं, आज मैं आपको बताऊंगा।

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए आपको इस परीक्षा के बारे में जानना जरूरी है कि इस परीक्षा में सिलेबस क्या आता है,इस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न क्या है? किन विषयों को ज्यादा फोकस करना चाहिए जब आप इस भर्ती की परीक्षा पैटर्न समझ जाएंगे तो आप इसके सिलेबस को और अच्छे से समझ पाएंगे कि कौन से विषय आपके लिए ज्यादा जरूरी है।

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण Tips

  • Exam Pattern
  • syllabus को समझे
  • Old Question Paper पढ़ें
  • Revision

MP Police Preparation Of Exam Pattern

Mp police constable की परीक्षाओं में कुल 100 प्रश्न आते हैं यह 100 प्रश्न 5 विषय पर आधारित होते हैं किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग इसमें नहीं आती है यह पांच विषय गणित, विज्ञान ,मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति , विज्ञान से जुड़े हुए प्रश्न आपको मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में देखने को मिलेंगे।

MP Police Constable Old Question paper PDF download

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके पुराने प्रश्न पत्र (old question paper) देखना बहुत जरूरी है उसी प्रकार अगर आप पहली बार मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम देने जा रहे हैं तो मध्य प्रदेश पुलिस ओल्ड क्वेश्चन पेपर देखना बहुत जरूरी है।

MP Police Constable Syllabus pdf Download

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए MP Police Constable Latest Syllabus Pdf ESB की Official Website से डॉउनलोड करके प्रिंट या Study Locations में दीवाल पर चिपका दे, और उसी सिलेबस को Exam तक पढ़ते रहे हैं।

MP Police Constable Best Book कैसे पढें

MP Police Constable Book की अगर बात करें तो Best Book आपके लिए क्या होनी चाहिए, चलिए आपको बताते हैं, अगर मैं बात करूं की मार्केट में बहुत सारी बुक अवेलेबल है बस आपको इतना ध्यान रखना है कि आपका MP police exam pattern और syllabus उस बुक में होना चाहिए और उस बुक की भाषा सिंपल होना चाहिए इसका मतलब जब आप उस बुक को पढ़े तो उसमें लिखा शब्द आपको जल्दी पढ़ने में आसान हो और आपके दिमाग में जल्दी बैठ जाएं अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इस परीक्षा को और बेहतर तरीके से अच्छे नंबर से पास कर पाएंगे।

MP Police Constable Online Study Preparation कैसे करें

मध्य प्रदेश पुलिस की ऑनलाइन तैयारी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं क्योंकि ऐसे छात्र जो ऐसे गांव में आते हैं जहां अच्छे कोचिंग सेंटर या पैसे ना होने की वजह से, अच्छी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं वह छात्र ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं आपको बस इन तीन चीजों का ध्यान रखना है एग्जाम पैटर्न नया सिलेबस ओल्ड क्वेश्चन पेपर के नए प्रश्न अब कुछ नीचे ऑनलाइन सोर्स दे रहा हूं जहां से आप आसानी से पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को थोड़ी मेहनत करके इस परीक्षा को पास कर सकते हैं वह भी बिना कोचिंग के,

  • Google का इस्तेमाल करके
  • Youtube में अच्छे Teacher से जो फ्री में पढ़ाते हैं
  • Free Apps
  • Online Test Series के माध्यम से
  • Free Test दो Google में

MP Police Constable Ki Taiyari kaise karen

ऊपर बताई गई, सभी बातों को आप ध्यान रखकर तैयारी करेंगे तो आप मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आसानी से एक बार में पास कर सकते हैं वैसे तो आपको पता ही होगा कि मैं आपको सिर्फ तरीके बता सकता हूं मेहनत तो सिर्फ आपको ही करनी होगी बिना मेहनत के कुछ भी आज के समय में नहीं मिलता है इसलिए जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे आप इस परीक्षा को उतने बेहतर तरीके से पास कर पाएंगे धन्यवाद।

Scroll to Top