MP Ladla Bhaiya Yojana से ₹1500 हर महिने अब लाड़ला भाईयों को 

MP Ladla Bhaiya Yojana से अब मध्य प्रदेश के सभी पुरुषों को हर महीने मिलेंगे ₹15000 किस्तों के रूप में, जैसे लाड़ली बहनों को मिलते हैं ₹1200। MP Ladla Bhaiya Yojana सबसे पहले महाराष्ट्र में शुरु की गई थीं अब मध्य प्रदेश में लाड़ला भैया योजना शुरु की जायेगी, एमपी सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा घोषणा कर दो गई हैं।

वैसे तो आपको पता ही होगा मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के बाद अब लाड़ला भैया योजना शुरू होने जा रही है लाड़ली बहना योजना लगभग एक साल हो चुके हैं,₹1200 हर महीने बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं इसीलिए प्रदेश के नागरिकों के सवाल हैं मुख्यमंत्री जी से कि हमें भी कुछ योजनाओं के लाभ दिलवा दीजिए मैं आपको बता दूं कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर मोहन यादव जी ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र राज्य की तरह अब मध्य प्रदेश में लाड़ला भैया योजना शुरू होने जा रही है यह योजना सबसे पहले आपको पता ही होगा महाराष्ट्र में शुरू की गई थी अब दूसरा राज्य मध्य प्रदेश बनने जा रहा है।

MP Ladla Bhaiya Yojana पात्रता क्या हैं कौन कौन फॉर्म भर सकता हैं

  • इसका फॉर्म सिर्फ पुरुष ही भर सकते हैं
  • पुरुषों की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • वह मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक एक परिवार के आए एक लाख से कम होना चाहिए आवेदन के पास ट्रैक्टर को छोड़कर चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
  • कोई भी आयकर दाता घर में नहीं होना चाहिए
  • और शादीशुदा होना भी जरूरी है
  • जिन लड़कों का विवाह नहीं हुआ उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा

MP Ladla Bhaiya Yojana Document(आपके कागज- पाथर क्या-क्या लगेंगे)

मध्य प्रदेश लाड़ला भैया योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ इस प्रकार के कागज पाथर जरूर होना चाहिए, जिससे आपको फॉर्म भरने में ज्यादा दिक्कत ना हो

  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • समग्र आईडी
  • खुद का बैंक पासबुक
  • खुद के नाम का मोबाइल नंबर
  • लाइव पासपोर्ट Size Photo

लाड़ला भैया योजना की आयु सीमा (ladla Bhaiya Yojana Age Limits)कितनी होनी चाहिए

लाड़ला भैया योजना का लाभ लेने वाले वह पुरुष जिनकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष है वह इसका आवेदन कर सकते हैं, बाकी सरकार द्वारा सभी वर्गों को छूट आयु सीमा में मिलेगी।

लाड़ला भाईयों जमा नियम क्या हैं (Ladla Bhaiya Yojana Rule Regulation)

  • सभी पुरुषों को हर महीने ₹1500 मिलेंगे
  • पुरुषों को आवेदन करना जरूरी होगा,बिना आवेदन के आपको पैसे नहीं मिलेंगे
  • समग्र आईडी की ई-केवाईसी करना जरूरी है
  • फिर उसके बाद ही आवेदन करें बिना समग्र आईडी की ई-केवाईसी किए बिना आवेदन न भरें

मध्य प्रदेश लाड़ला भैया योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप अपने नगर पालिका या ग्राम पंचायत में जाकर उनसे पूछे कि इसका फॉर्म कब से शुरू हो रहा है
  • जब आपको पता चल जाए कि इसका फॉर्म भरना शुरू हो गया है तब आपको नगर पालिका या ग्राम पंचायत से आवेदन भरना चाहिए
  • सभी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज की एक-एक फोटो कॉपी ग्राम पंचायत में ही जमा करें
  • खुद का एक मोबाइल नंबर लेकर जाना जरूरी होगा जिसमें आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा
  • एक लेटेस्ट की पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना जरूरी है
  • फिर आपको ग्राम पंचायत द्वारा एक स्लिप देंगे उससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका लाडला भैया योजना फॉर्म का स्टेटस क्या हैं?

Scroll to Top