MPESB Answer Key 2024:मध्य प्रदेश ESB का एक नया अपडेट आया है, अभी हाल ही में Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) and Master of Science Nursing (M.Sc. Nursing) की परीक्षा संपन्न हुई हैं, जितने भी अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे, उनकी MPESB Answer key जारी हो गई हैं, जिन छात्रों को लगता हैं कि मेरे शिप्ट में कुछ प्रश्न गलत आ गए हैं तो वो ऑब्जेक्शन आपत्ति कर सकता हैं जिसमें उसको कुछ पैसे चार्ज करने होंगे, जितने प्रश्न के लिए वो ऑब्जेक्शन करेगा।MPESB के लिए यह MPESB Question/Answer Objection सभी के लिए जो भी इसमें ऑब्जेक्शन करना चाहता कर सकता हैं
Online Question/Answer Objection – Post- Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) and Master of Science Nursing (M.Sc. Nursing) Selection Test – 2024 में ऑब्जेक्शन कैसे करें
- सबसे पहले MPESB की official वेबसाइट को Visit करें
- फिर “Question Objections / Response Sheet” ऑप्शन में Click करना होगा
- फिर आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा Online Question/Answer Objection – Post- Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) and Master of Science Nursing (M.Sc. Nursing) Selection Test – 2024 उसमें क्लिक करें
- फिर आपके सामने एक नया पेज देखने को मिलेगा, जिसमें कैंडिडेट लॉगिन कर सकता हैं
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और अपने एडमिट कार्ड पर मुद्रित TAC Code (आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है) को डालें और ,
- इस तरह आपका ऑब्जेक्शन हो जाएगा
यहां से ऑब्जेक्शन करें – Link Activate
MPESB Question/Answer Objection के नियम क्या हैं
- सबसे पहले आपसे हर प्रश्न के Objection पर ₹50 रूपये शुल्क देना होगा
- MPESB की official वेबसाइट में आपत्ति की लिंक एक्टिवेट हो गई है 31 अक्टूबर के बाद ये लिंक निष्क्रिय हो जाएगी, इसलिए अंतिम तिथि से पहले कर दें
- आपके द्वारा किए गए गलत प्रश्न पर ऑब्जेक्शन को MPESB के द्वारा अध्ययन किया जायेगा, उसी के आधार पर अंतिम आंसर की जारी की जायेगी।
- सही और गलत प्रश्न का अंतिम निर्णय MPESB भोपाल के द्वारा मान्य होगा।