Mp Police Constable Physical date Postponed, मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल फिजिकल की डेट बढ़ गई

Mp Police Constable Physical date Postponed, मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल फिजिकल की डेट बढ़ गई

MP Police Constable Physical date Postponed-मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल को लेकर एक phq की तरफ से एमपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल नोटिस जारी की गई हैं,इन जिलों के फिजिकल तारीख बदली गईं है, जैसे कि आपको पता ही होगा एमपी पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल 23 सितंबर 2024 से शुरू होने वाले थे, जो की अतिवृष्टि के कारण फिजिकल डेट बढ़ाई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mp Police Constable Physical date Postponed नोटिस

मध्य प्रदेश पुलिस जीडी कांस्टेबल और रेडियो भर्ती 2023 की द्वितीय चरण की शारीरिक परीक्षा 10 जिलों में आयोजित होने वाली थी जो कि पहले ही अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से। अब उसमें बदलाव किया जा रहा है। इन जिलों के अभ्यर्थी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा बालाघाट, मुरैना एवं रतलाम के अलावा बाकी के अभ्यर्थियों की फिजिकल तारीख दिए गए समय पर ही होगी।

MP Police Constable Physical Exam 2024

पुलिस आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण -: आवश्यक-सूचना :-

आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती वर्ष 2023 के व्दितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन प्रदेश के 10 जिलों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा बालाघाट, मुरैना एवं रतलाम में दिनांक 23.09.2024 से आयोजित किये जाने की, पूर्व में सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को दी गई थी।

परीक्षा केन्द्रों पर अतिवृष्टि के कारण आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुये, निम्नलिखित दिनांकों के अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि दी गई तालिका अनुसार उसी केन्द्र पर दर्शाई गई तिथियों में परिवर्तित की जाती है:-

पूर्व की जारी दिनांकसंशोधित दिनांक
23-09-202411-11-2024
24-09-202412-11-2024
25-09-202413-11-2024
26-09-202414-11-2024
27-09-202416-11-2024
28-09-202417-11-2024

शेष अभ्यर्थियों की परीक्षण तिथियाँ यथावत रहेंगी और उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा हैं। संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल (ESB) की वेबसाईट से डाउनलोड कर, निर्धारित दिनांक को परीक्षण में शामिल हो।

MP police Constable Physical Test Documents क्या क्या लगेंगे

मध्य पुलिस कांस्टेबल फिजिकल में सभी वर्ग वालों के लिए यह डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है, नवीन पंजीयन तो आपका होना ही चाहिए।

  1. 10th अंकसूची
  2. 12th पास अंकसूकी
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रिज़ल्ट, आप जो पास हुए हैं!
  5. नया एडमिट कार्ड

Follow me On Social Group For Latest Govt Jobs

मध्यप्रदेश में निकलने वाली सभी सरकारी जॉब की जानकारी यहां से देखें

Recent Jobs

Category Wise Jobs

Latest Jobs Page

Scroll to Top